सप्त कन्या तीर्थ स्थल - तिरुमला ,तिरुपति
तिरुमला की पहाड़िओ से नीचे आते हुए एक श्री सप्त कन्या (ब्राह्मी , माहेश्वरी , कौमारी , वैष्णवी ,वाराही , नारसिंही और चामुण्डा ) का तीर्थ स्थल है। इस स्थान का मुख्य द्वार संकीर्ण है और वह ७ पत्थर रखे हुए है। सूत्रों के अनुसार यहाँ एक एक भव्य मंदिर हुआ करता था और भक्त विस्तृत पूजाएँ भी करते थे परन्तु आज समय के कालचक्र ने इस मंदिर की ऐसी दुर्दशा कर दी है।
पर आज भी देवी माँ की शक्ति अपूर्व है। तिरुपति जाने वाले भक्त पहाड़ी से नीचे उतारते ही इस स्थान के दर्शन करते है। स्थानीय लोग इस स्थल को अक्कागुरु ( सात बहने ) या अक्कागर्ला गुडी कहते है।
Photo Courtesy: http://news.tirumala.org/
Translated By Ananya
तिरुमला की पहाड़िओ से नीचे आते हुए एक श्री सप्त कन्या (ब्राह्मी , माहेश्वरी , कौमारी , वैष्णवी ,वाराही , नारसिंही और चामुण्डा ) का तीर्थ स्थल है। इस स्थान का मुख्य द्वार संकीर्ण है और वह ७ पत्थर रखे हुए है। सूत्रों के अनुसार यहाँ एक एक भव्य मंदिर हुआ करता था और भक्त विस्तृत पूजाएँ भी करते थे परन्तु आज समय के कालचक्र ने इस मंदिर की ऐसी दुर्दशा कर दी है।
![]() |
सप्त कन्या मंदिर |
Photo Courtesy: http://news.tirumala.org/
Translated By Ananya
No comments:
Post a Comment