१०८ कांचीपुरम के शिव मंदिर
कांचीपुरम शिव तथा विष्णु दोनों ही के भक्तो के लिए श्रद्धास्थान है । अनगिनत मंदिर इस स्थान की शोभा बढ़ाते है पर दुर्भाग्यवश इन मंदिरो में के कुछ की विशेषतायें लुप्त हो रही है । इस लेख के द्वारा ये प्रयन्त करते है की भक्त गण तथा पर्यटक इन मंदिरो का भ्रमण करने आकर इनकी लुप्त हो जाते हुए इतिहास को पूर्ण जागृत करे ।
यह कहा जाता है की कांची की धरती का हर एक कण एक शिव लिंग को ढके हुए है । इस क्षेत्र के है कोने में शिव मंदिर है । यह किसीको ज्ञात नहीं की कितने मंदिर ध्वंश किये जा चुके है रास्ते तथा ईमारत बनाते हुए या कितने ही मंदिर में अनधिकार अतिक्रमण किया गया है । पर संरक्षण का प्रयास अब अभी जारी है ।
कुछ विशेषतायें:-
सभी मंदिर कांचीपुरम से १० किमी पर स्थित है । बोहोत से मंदिर जो इस सीमा रेखा के बहार है या तो पहचाने नहीं जाते है या प्रलेखित नहीं किये गए है । इस काम को करने में बोहोत साल लग सकते है । सिवाय इनके और भी मंदिर कांचीपुरम में है । इस लेख में हमने सभी मंदिरो की गणना १०८ की निर्धारित की है ।
इन मंदिरो में से कुछ के नाम स्वाम की व्याख्या खुद ही दर्शाते है। तमिल नाडु में शिव को ईश्वरन के नाम से जाना जाता है । साधारणतः मंदिरो के नाम भी इसपर आधारित किये जाते है। इस प्रकार मंदिर के रचैता या आराध्य देवो को आसानी से पहचाना जा सकता है ।
इन मंदिरो का दर्शन इस क्रम में किया जा सकता है । इस पथ पर काम से काम समय लगता है । एक जैसे नामो वाले कई मंदिर है और कई नामो वाला एक मंदिर भी है । किसी भी मंदिर का स्थानीय नाम भी अलग हो सकता है ।
मंदिरो के स्थिति की जानकारी गूगल मैप्स से दी गयी है पर यथार्थता में बदलाव हो सकते है :-
१०८ मंदिरो की सूची:-
अबीरमेश्वरर: संगुपानी विनेगर मंदिर पथ Google Map: Sangupani Vinayagar Koil Street, Kanchipuram, Tamil Nadu, India
अमरेश्वरर: प. राजा पथ
देवसेनापथीस्वरर : कुमार कोट्टम मंदिर में स्थित
सिद्धेस्वर :कमराजार पथ, क.प क थिरुमाना मंडपम
वरहकारुथीस्वरर,परसारेश्वरर : गांधी पथ - काफी लोकप्रिय मंदिर ,क़ानूनी कार्यवाही में फसे लोग यहाँ पूजा करते है
मुक्तीश्वर , गरुडेश्वर : - गांधी पथ
वाणीश्वर :गांधी पथ, थेरादि के सामने
मणिकंदीश्वर , पाना महेेश्वर : चेट्टी पथ , टी क़ नम्बी पथ के पास
ब्रह्मपुरीश्वर (शिवस्तानम) : मिलिट्री पथ , तेनमबक्कम
वेद वनेश्वर: सदवाराम
पुण्यकोडीश्वर :पुण्यकोडीश्वर मंदिर मार्ग
पनमनीस्वरर : वरदराजपुरम पथ
सत्यानदेश्वरर : थिरुकलीमेडु (बुद्ध मंदिर)
बागीरदीश्वरर - पि इस के मार्ग
मथांगीश्वरर : मथांगीश्वरर कोइल मार्ग, हॉस्पिटल रोड
धर्मेश्वरर : - परंजोत्यि अम्माँ मंदिर के भीतर , पुराने रेलवे स्टेशन के पास
सोमसुन्दरेश्वरर : पवलवन्तर मार्ग
सुर्येश्वरर : धमालवर मार्ग
रूद्र कोटीश्वरर : इस नाम के दो मंदिर है और ये काफी पुरातन है । आज कल इस मंदिर की अवस्था जीर्ण हो चुकी है। संपर्क करने का दूरध्वनी क्रमांक है - प्रस्सना
:-9944205992 इस मंदिर के पास कनक दुर्गा मंदिर है जहा भक्त राहु-केतु दोष निवारण हेतु आते है । यहाँ का अम्बाल स्वयंभू तथा भव्य है ।
108 Kanchipuram shiva Temple TN |
108 Kanchipuram shiva Lingam TN |
महालिंगम:अप्पा राओ मार्ग
अरुणाचलेश्वर : अप्पा राओ मार्ग
विराटईश्वरर (सख्या नयनार मंदिर): वेल्ला कुलम और अप्पा राओ
पंचमुखेश्वरर : कममलर मार्ग
मुक्तीश्वरर, एथिर विराटईश्वरर, पिरवतनेश्वरर , इरावथानेश्वरर : कममलर मार्ग
कटकेश्वर : चिन्ना कममलर मार्ग
कनकेश्वरर (बथलेश्वरर ) : कुल्लप्पन मार्ग
मडालीश्वरर: थेरादि मार्ग
मंगलेश्वरर : वैद्य गुरुकुल मार्ग
अनंता पद्मनाभीश्वरर : लिंगप्पान मार्ग
ओनेश्वरर , गंदेश्वरर ,जलन्देश्वरर : ३ लिंग है एक मंदिर में, इलेक्ट्रिक बोर्ड सुब स्टेशन के पास, मिलिट्री मार्ग पर
सेववंदीश्वरर : पंजुपेट्टई सरकारु बीज खेत के अंदर
परथीश्वरर: परूथी कुलम (सूर्य मंदिर)
शुकलेश्वरर :- कृष्णा मिल , रेलवे फाटक के पास
कामेश्वरर : सर्व तीर्थ तालाब के पास
काशी विश्वदीश्वर : मुक्ति मंडपम , सर्व तीर्थ तालाब के पास
हिरण्येश्वरर : सर्व तीर्थ तालाब के पास
तीर्थेश्वरर : सर्व तीर्थ तालाब के पास
गंगावरेश्वरर : सर्व तीर्थ तालाब के पास
योगलिंगेश्वरर : सर्व तीर्थ तालाब के पास
हनुमन्तीश्वरर : सर्व तीर्थ तालाब के पास
थावलागिरीश्वरर : सर्व तीर्थ तालाब के पास
चद्रेश्वरर : वेले कुल्लम तालाब के पास
अनेकथंगवाथेश्वरर :एसएसकेवी पाठशाला के पास, कैलाशनाथर मंदिर के पास
अगस्तीश्वरर: उपनिषद् ब्राह्मण मठ
कार्कीश्वरर, लक्ष्मीश्वरर
: कृष्णन मार्ग, पिल्लयार पलायम
महारूद्रेश्वरर : माधना पलायम मार्ग , पिल्लयार पलायम
मुक्तीश्वरर : पिल्लयार पलायम
वाणीश्वरर (वंमीगनाथर) : सलैभोगम मार्ग पिल्लयार पलायम
महा अनंत रूद्रेश्वरर: स्वामीनाथन मार्ग ,पिल्लयार पलायम
सोलीश्वरर: सोलीश्वरर मंदिर मार्गे (अष्ट भैरव मंदिर) पिल्लयार पलायम
तक्केश्वरर : काछिअप्पा मार्ग पिल्लयार पलायम
अनंता रूद्रेश्वरर : सीएसएम मार्ग पिल्लयार पलायम
तिरुमटेश्वरर (थिरुमेट्रालिनाथर ) - थिरुमेटरली मार्ग पिल्लयार पलायम
ओडा
उरुगीश्वरर: तिरुमेटरली मार्ग
बलभद्रेश्वरर:
तिरुमेटरली मार्ग
उत्तरू
कट्टा मुक्तीश्वर : तिरुमेटरली मार्ग, पिल्लयार पलायम। यह एक पादल पेत्र
स्थल है
विल्वनदेश्वरर
- तिरुमेटरली मार्ग, पिल्लयार पलायम
कालहस्तीश्वरर
- उत्तरू कट्टा मुक्तीश्वर के पास
चिदम्बरेश्वरर:
पिल्लयार पलायम
रुद्रकोटीश्वरर
: थयार कुलम
कायारोहणीस्वरर
(गुरु कोइल) - गुरु परिहार स्थल
धर्मलिंगेश्वरर:
थयार कुलम
यम
धर्मलिंगेश्वरर: थयार कुलम के पश्चिम दिशा में
कनीकंटेश्वरर:
करुकिनिल अमरंथावल मंदिर मार्ग
वेदपुरेश्वरर:करुकिनिल
अमरंथावल मंदिर मार्ग
तिरुलोकनाथर:
करुकिनिल अमरंथावल मंदिर मार्ग
विरुबक्शीश्वरर:
वालाथीश्वरर मंदिर मार्ग (कीरै मंडपम के पास)
आराम
वालाथेश्वरर : वालाथीश्वरर मंदिर मार्ग (कीरै मंडपम के पास)
दक्षिणनयन
कैलाशनाथर: सेविलीमेडु मंदिर के पास
कैलाशनाथर:
सेविलीमेडु मंदिर के पास
उत्तरायण
कैलाशनाथर: सेविलीमेडु मंदिर के पास
पूर्व
कैलाशनाथर: सेविलीमेडु मंदिर के पास
गौतमेश्वरर
: कीरै मंडपम, उत्तीरामेरुर रोड (सप्त स्थानं , सप्त ऋषि मंदिर)
ब्राह्मणेश्वरर
: एकेटी नगर
भार्गवेश्वरर:
नागल उत्तु मार्ग (सप्त स्थानं , सप्त ऋषि मंदिर )
संथालीश्वरर
(पचैयप्पा महिला उच्चा विद्यालय के पास)
अंगिरीस्वरार
(सप्त स्थानं , सप्त ऋषि मंदिर) - पचैयप्पा महिला उच्चा विद्यालय के पास
वशिस्टेश्वरर
: (सप्त स्थानं , सप्त ऋषि मंदिर) - पचैयप्पा महिला उच्चा विद्यालय के पास,
संथालीश्वरर कोइल मार्ग
अर्थीश्वरर
: (सप्त स्थानं , सप्त ऋषि मंदिर) - पचैयप्पा महिला उच्चा विद्यालय के पास
कुचेश्वरर
:(सप्त स्थानं , सप्त ऋषि मंदिर) - पचैयप्पा महिला उच्चा विद्यालय के पास
कश्याभेश्वरर
: (सप्त स्थानं , सप्त ऋषि मंदिर) - पचैयप्पा महिला उच्चा विद्यालय के पास
रामेशम
- सर्व तीर्थ तालाब के पास
लक्ष्मनीषम:
सर्व तीर्थ तालाब के पास
पाना
मुदीश्वरर - वल्लल पचैप्पन मार्ग
आधी
पदीश्वरर : अलादि पिल्लयार कोइल मार्ग
नगरीश्वरर
- पूर्व राजा मार्ग , बस स्थानक के पास
मचेश्वरर
- नगरीश्वरर के पास
त्रिकाल
ज्ञनेश्वरर - नेल्लुकारा मार्ग (बस स्थानक के अंदर)
मुक्तीश्वरर
: पूर्व राजा मार्ग , मचेश्वरर मंदिर के सामने
भूतनादेश्वरर
: संगलानीर ओढाई मार्ग (उत्तर राजा मार्ग)
कंनेश्वरर
- संगलानीर ओढाई मार्ग (उत्तर राजा मार्ग)
मकालेश्वरर
(मगलेश्वरर ) - राहु केतु मंदिर , कामाक्षी मंदिर के पीछे
शक्ति
लिंगम : कलिकाम्बल (आदि कामाक्षी) मंदिर के भीतर , कामाक्षी मंदिर के पीछे
हरी
शाप बायां तीर्थ ईश्वरर (अरिसाभबयानतीर्थ इश्वर ) - नेल्लुकारा मार्ग , रामा होटल
के पास
ईरवाडेश्वरर
- कमलवर मार्ग , काँचबेश्वरर मंदिर के सामने
काछबेश्वरर
: नेल्लुकारा मार्ग, जनप्रिय मंदिर
![]() |
Jana priya Temple Kanchipuram |
में
कंदीश्वरर : थोड़ौ मंडल आथीना मठ , निमन्थक्करा मार्ग
मण्डलेश्वरर
: मांडू कानीश्वरा कोइल मार्ग , पाण्डवार पेरुमल कोइल मार्ग
कावुसीकेश्वरर
या सोक्कीश्वरर - कामाक्षी मंदिर के बहार, विवाह मंडप के पास
मंदुकांनेश्वरर
- मंदुकानीश्वर कोइल मार्ग , पाण्डवार पेरुमल कोइल मार्ग
वण्णेश्वर
- पल्ला मार्ग के तालाब के पास। कन्नी अम्मान मंदिर के पास. इस मंदिर में
शिवलिंग है
सौनगेश्वरर
: धनपपण मार्ग , एसवीएन पिल्लै मार्ग के पास
अरमबएसम
- एकम्बरनाथर मंदिर के पास
ठण्टोनीश्वरर
(उबमन्नीश्वरर ) : एकम्बरनाथर मंदिर के पास
सुरगरेश्वरर
(ज्वर हरेश्वरर) - एकम्बरनाथर मंदिर के पास, रोग तथा पीड़ा से व्यथित भक्त यहाँ आते
है
रामनाथेश्वरर
- सलाई मार्ग, एकम्बरनाथर मंदिर के पास
यात्रा परिचालक:
V. Bharani Bhaskar
Suriya Maass Travels
33/10/1, Vaigunda Perumal Koil Street,
Big Kanchipuram - 631502
Ph: 8925614070 / 9360602090
वि भरणी भास्कर
सूर्या मास ट्रेवल्स
३३/१०/१ वैगुण्ड़ा पेरुमल कोइल स्ट्रीट
बिग कांचीपुरम,६३१५०२
दूरध्वनी क्र. -
8925614070 / 9360602090
Related Posts:
No comments:
Post a Comment