रूद्र पदम (शिव जी के पद चिन्ह ) - तिरुवेंगडू , तमिल नाडु

रूद्र पदम (शिव जी के पद चिन्ह ) - तिरुवेंगडू , तमिल नाडु 


श्री स्वेदारण्येश्वरर मंदिर थिरुवेंगडू  , नागपट्टिनम जिले में , कुम्बकोणम से ५९ किलोमीटर और मइलादुतुरै से २३ किमी और श्रीकाली (पूम्पुहार रोड) से १० किमी दक्षिण पूर्व में स्थित है।

मंदिर की विशेषताएं -

१) भूदान का मंदिर
२) अघोरा देव या अघोरामूर्थि
३) सबसे विशेष बात है शिव जी के पद चिन्ह जिन्हे रूद्र पदम कहते है।

पूर्वजो की पूजा के लिए ३ स्थान जाने माने है -

  • ब्रह्मा कपालम - बदरीनाथ 
  • विष्णु पदम - गया 
  • रूद्र पदम - तिरुवेंगडू 


परन्तु किसी कारणवश रुद्रपदम बाकि दोनों स्थानो जितना जाना नहीं गया है।


रूद्र पदम भगवन शिव के पद चिन्ह 



गूगल नक्शा


translated by Ananya



Travel Operator Contact Informations:

  South India Vacation
  Mobile  : 8144977442
  Email Id :southindiavacation@yahoo.com

No comments:

Post a Comment