वास्तु दोष मंदिर - चेन्नई

वास्तु दोष मंदिर - चेन्नई

चेन्नई से ५० किलोमीटर दूर , पुदुचेर्री के मार्ग पर और कलपक्कम के पास एक स्थान है जिसे परमेश्वरमंगलम कहते है।  यहाँ श्री भूमिदेवी समेदा श्री सौम्य दामोदर पेरुमल का मंदिर है।  कहा जाता है यह मंदिर ३०० वर्ष  वास्तु दोष या घर बनवाने में आने वाली बाधाओ से भक्तो का निवारण करता है। इस मंदिर के खुदान के समय अनेक विग्रह प्राप्त हुए।

कलपक्कम के परमाणु ऊर्जा केंद्र के पास एक पुरातन कनकम्बीका समेदा कैलाशनाथर शिव मंदिर है जो पालर नदी के बीच में स्थित है। इस मंदिर में शिव की एक अति सुंदर मूर्ति है जिसमे एक गाय उन्हें दूध से अभिषेक करवा रही है और वर्षा से उनकी रक्षा एक फणधर नाग कर रहा है।

translated by Ananya

No comments:

Post a Comment