दक्षिण मंत्रालय , पप्पारापट्टी (तमिल नाडु )

दक्षिण मंत्रालय ,  पप्पारापट्टी (तमिल नाडु )

पूज्याय राघवेन्द्राय सत्यधर्मरताय च ।
भजतां कल्पवृक्षाय नमतां कामधेनवे ॥

ज्यादातर लोग ये जानते है की श्री राघवेन्द्र स्वामी मंदिर मंत्रालयम (आंध्र प्रदेश ) में है और ये एक महत्व पूर्ण तीर्थ स्थल है। राघवेन्द्र स्वामी के अनेको मंदिरो में से एक धरमपुरी जिले (तमिल नाडु ) में है। इसे दक्षिण मंत्रालय के नाम से जाना जाता है।

यह स्थान हरे भरे बागानों से घिरा हुआ है और ग्रामीण भाग है।  यह मंदिर राष्ट्रिय मार्ग से १५ किमी पर है (NH ७ ) । यह स्थान धरमपुरी के पास है और बस तथा कार से आसानी से  पोहोच सकते है।  पप्पारापट्टी गाव से बसे (धरमपुरी से पालकोड मार्ग पर) चलती है। यह स्थान बैंगलोर से  ११० किमी पर है और सालेम से ९० किमी पर है।
Papparapatti Ragavendra Dharmapuri TN

Papparapatti Ragavendra Temple Dharmapuri TN


यहाँ का वृन्दावन मृथिक है और शालिग्राम से बना है।  मंत्रालय से मृथिक और शालिग्राम लेकर यहाँ स्थापित किये है। वृन्दावन के अलावा और भी मुख्यप्राण देव यहाँ इस परिसर  में है।

इस मंदिर का भ्रमण करने से मन और तन  मिलती है।  मानसिक शान्ति के लिए शहरी प्रदुषण से दूर यह जगह अत्यंत रमणीय है।

होगेनक्कल झरना जो इस स्थान से केवल ३० किमी पर है और सप्ताह के अंत की छुट्टियाँ मनाने के लिए अनुपम स्थल है।

संकेत स्थल - Papparappatti Raghavendra Temple,Dharmapuri, Tamil Nadu


translated by Ananya

No comments:

Post a Comment