वियतनाम में स्थित माँ काली मंदिर

वियतनाम  में स्थित माँ काली मंदिर 

देवी महा काली या मरिअम्मन (तमिल भाषा में)  का मंदिर  विएतनाम के साइगॉन (हो ची मिंह शहर) बोहोत प्रसिद्ध है। यह मंदिर २०० साल पुराना है। तमिल शिल्पकला और वास्तु शैली को दर्शाता हुआ यह मंदिर काफी पारम्परिक है।  बम विस्फोट तथा युध्य के दिनों में कई लोग इस मंदिर में घुसकर बैठे थे और चमत्कारिक रूप से वे बच निकले। इसीलिए यह मंदिर काफी महान और शक्तिशाली मन जाता आया है।  विएतनाम, चीन और स्थानीय लोग इस मंदिर का दर्शन अवश्य करते है।  सरकार से भी इस मंदिर को सहायता प्राप्त होती है

मरिअम्मन मंदिर, वियतनाम
मरिअम्मन मंदिर, वियतनाम
इस  क्षेत्र को चंपा राज्य का क्षेत्र माना जाना है और यहाँ के लोग हिन्दू धर्म की शाखा को मानने वाली सभ्यता के थे।

मंदिर दौरे की कालावधि - प्रातः ७ से संध्याकाल ७ तक

translated by - Ananya

No comments:

Post a Comment