Uncategorized

नवग्रह मंदिर – देवीपटनम और तिरुपुल्लनी

नवग्रह मंदिर – देवीपटनम और तिरुपुल्लनी

देवीपटनम।, रमेस्वरम के पास भारत के दक्षिणी कोने में स्थित है।  परंपरागत रूप में इस मंदिर का दौरा रमेस्वरम के साथ ही किया जाता है।  यह माना जाता है की यहाँ श्री राम ने नव ग्रहो की मूर्तियाँ स्थापित की और उनकी पूजा की।  इस स्थान का भ्रमण एक अनुपम अनुभव है। समुद्र के भीतर ९ पत्थरो को स्थापित किया गया है जो ९ ग्रहो के प्रतिनिधि है। पहले समुद्र ने स्नान कर फिर पूजा की जाती है।

इन ग्रहो की पूजा करने हेतु पानी में उतारना पड़ता है।  यहाँ पूजा करने से ग्रहो के प्रभाव से मुक्ति मिलती है और शांति तथा समृद्धि मिलती है।

तिरुपुल्लनी एक प्रसिद्ध मंदिर है जो १०८ दिव्य देसम का एक भाग है। यह रामनाथपुरम के पास है।  संथानगोपाला कृष्णा पूजा यहाँ की जाती है जो संतानहीन जोड़ियों के लिए लाभदायक है।

Location: Devipattinam, Tamil Nadu, India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *