Siva TemplesTamil Nadu

मधुमेह से राहत दिलाने वाला शिव मंदिर – पशुपतिनाथर

मधुमेह से राहत दिलाने वाला शिव मंदिर – पशुपतिनाथर

यह मंदिर अचारपक्कम के  पर्वत के ऊपर स्थित है जहा पोहोचणे के लिए ७०० सीढ़िया चढ़नी पड़ती है।  राष्ट्रिय मार्ग से यह मंदिर साफ़ दिखे पड़ता है।  इस पर्वत शिला को वज्रगीरी कहते है।  माना जाता आया है की यहाँ संत अगस्त्य और अव्वैयार आते थे।  संत अव्वैयार के पदचिन्ह इस मंदिर में आज तक है।

मधुमेह के रोग से पीड़ित व्यक्ति यहाँ पूजा करने आते है।  विज्ञानं के अनुसार सोंचे को यह मंदिर पर्वत के ऊपर है और प्रतिदिन इतना चलने से मधुमेह काम हो सकता है।  इसके अलावा खुली हवा भी स्वास्थ के प्रति अनुकूल है।  इस मंदिर के बारे में अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे – श्री बालाजी 94452 31386

Location: Acharapakkam, Tamil Nadu, India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *