Tamil Nadu

श्री गणेश जिनका शीश मनुष्य का है – कूटनूर शिव मंदिर , कुम्बकोणम

श्री गणेश जिनका शीश मनुष्य का है – कूटनूर शिव मंदिर , कुम्बकोणम 

कूटनूर अपने सरस्वती मंदिर के लिए जाना जाता है जिसे कवि ओट्टकुठार ने बनवाया था।  पर यह लेख कूटनूर के शिव मंदिर के बारे में है जो सरस्वती मंदिर के पहले बना था। इस मंदिर को आदि विनायक मंदिर भी कहते है – यह एकमेव ऐसा मंदिर है जहा गणपति का शीश मनुष्य का है।

पुराणो के अनुसार, श्री राम ने अपने पूर्वजो के लिए पूजा की थी।  आज भी भक्त यहाँ अपने पूर्वजो की पूजा करते है।  इस स्थान को तिलतर्पणापुरी (तिल + तर्पण+ पूरी ) के नाम से जानते है।

सरस्वती मंदिर भ्रमण करने वाले लोग इस मंदिर का भ्रमण भी करते है।

Travel Operator Contact Informations:

  South India Vacation
  Mobile  : 8144977442
  EmailId :southindiavacation@yahoo.com

Location: Nannilam, Tamil Nadu 610105, India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *