Tamil NaduVishnu Temples

राम देव सिद्ध की महा समाधी 

अज़्हगर कोइल मदुरई के पास एक लोक प्रिय स्थल है।  यहाँ श्री विष्णु (अज़्हगर ) , पलिमुथीर सोलाई (मुरगा देव ) का तीर्थ स्थल है। 

निकट के एक छोटे पर्वत पर चढ़ने के बाद नूपुर गंगा नमक एक झरना स्थित है जिसका पानी अत्यंत मीठा है।  देवी रक्कै के लिए भी पास ही में एक पावन स्थल है।  तमिल नाडु सरकार ने यहाँ एक जड़ी बूटियों का बागान बनवाया है। 

पर बोहोत से लोग यह नहीं जानते की इस स्थान पर एक समाधी भी है जो श्री राम देव सिद्ध की है।  ७-८ किलोमीटर की दूरी पर यह स्थान है जहा एक छोटासा शिव लिंग है और कुछ भी नहीं।  राम देव १८ ऋषि या सिद्धो में से एक थे जिन्हे पुरानी औषधिओ , रस-विधा तथा अन्य विज्ञानों की जानकारी थी। 

कुछ लोगो का यह भी मानना है की राम देव की समाधी नरसिंम्हा के तीर्थस्थल पर अज़्हगर कोइल (नीचे चित्र देखे) के ठीक पीछे ही स्थित है।  यह तीर्थ जो एक ऊँचे पायदान पर है सामान्य मंदिर के ढांचे के साथ जुड़ा हुआ नहीं दिखाई पड़ता है। 

Location: Alagar Kovil Main Road, Tamil Nadu, India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *