Uncategorized

यम और शिव एक साथ – स्रिवंचियन , तमिल नाडु

यम और शिव एक साथ – स्रिवंचियन , तमिल नाडु 

यह मंदिर नन्नीलाम (तंजोर जिले ) में स्थित है जो तिरुवरुर से १६ किमी दक्षिण की ओर है।  अन्य मंदिरो से अलग इस मंदिर की कई विशेषतायें है।  कुछ विशेष बातें निम्नलिखित है।

हर मंदिर में पहले श्री विनायक (गणपति) की अग्रिम पूजा की जाती है।  पर इस मंदिर में देव याम (मृत्यु देव ) और उनके सहायक चित्रगुप्त की पूजा होती है।

काल भैरव की प्रतिमा यहाँ ध्यान मग्न है और वे देवी काली के सामने बैठे है।  यह वास्तुशैली का एक दुर्लभ दृश्य है।

इस मंदिर के मुख्य देवता शिव के पास १६ यंत्र है – प्राण यन्त्र , मृयुंजय यन्त्र इत्यादि।  इस कारणवश रोगो से पीड़ित भक्त यहाँ पूजा करने आते है।

राहु और केतु की संयुक्त मूर्ति जो नवग्रहों में से एक दुर्लभ मूर्ति है; इस मंदिर में प्रस्तुत है।

इस तीर्थ को गुप्त गंगा कहते है जो काशी समान पावन है।

साधारणवश मंदिर सूर्य या चन्द्र ग्रहण के समय बंद किये जाते है पर इस मंदिर में ग्रहण के समय पूजा की जाती है।

इस मंदिर के सामने एक शमशान भूमि है और किसी की अंतिम क्रिया के समय भी यह मंदिर बंद नहीं होता।

प्राण यन्त्र तथा अन्य यन्त्र इतने शक्तिशाली है की पूजा करने वालो को आरोग्य प्रदान कर सकती है।

समय : प्रातः ६ से १२.३० और शाम ४ से ८ तक

संपर्क क्रमाक  : स्वामीनाथन गुरुक्कल 98421 81507 / 94880 03071

Location: Srivanchiyam, Tamil Nadu 610107, India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *